डीसी ने बिरसा हरित ग्राम योजना को दुरुस्त करने का दिया निर्देश

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार ने शुक्रवार को हिरणपुर प्रखण्ड अन्तर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम हाथकाठी पंचायत अन्तर्गत गोविन्दपुर गांव में अब्दुल ओदुद अंसारी तथा रेहाना बीबी के जमीन पर बने बिरसा हरित ग्राम योजना का निरीक्षण किया। दोनों बिरसा हरित ग्राम योजना में जिंदा घेरान, जलकुंड, ट्रेंच कटिंग, एच टेका, नाडेप कार्य कराने का निर्देश रोजगार सेवक एवं कनीय अभियंता को दिया तथा प्राक्कलन के अनुरूप बड़ा, मजबूत एवं टिकाऊ सूचनापट्ट एक सप्ताह में बनाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी पंचायतों में बिरसा हरित ग्राम योजना में सुधार कराने हेतु रोजगार सेवकों, अभियंताओं को बीपीओ के जरिए निर्देश दिया। तदोपरांत मोहनपुर पंचायत के शिवनगर गांव में लुखी मुर्मू तथा रसका सोरेन का अबुआ आवास कार्य को देखा जिसमें प्रगति करने का निर्देश दिया।