पाकुड़

स्कूल की वार्षिक समारोह में चैयरमेन ने बच्चों को किया सम्बोधन

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत हारून मुल्ला एकाडेमी गदरपाड़ा प्रबंधन की ओर से वार्षिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम ने समारोह में उपस्थित स्कूली बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करें, ताकि लक्ष्य की शिखर तक पहुंचतने में कोई आशांका न रहे। उन्होंने अभिभावकों को अपील करते हुए कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई दिलाने में प्रयत्नशील रहना चाहिए, ताकि बच्चों का भविष्य आज के कंपटीशन दौर में संवारने में कोई कमी ना रहे । मौके पर जुलिया रकसाना, प्रधान शिक्षक बबीरुल इस्लाम, राजीव कुमार यादव, संजीव कुमार घोष, मृणाल कांति सरकार अन्य मौजूद रहे।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button