वेव सिटी किसान संघर्ष समिति ने। जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन।

नेशनल प्रेस टाइम्स। संवाददाता।
डसना। वेव सिटी किसान संघर्ष समिति। ने गाजियाबाद जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन। वेव सिटी पीड़ित किसानों का एक 2014 में वेव सिटी से समझौता हुआ था 8% प्लॉट। का जिसमें GDAअधिकारी की पूरी रूपरेखा रही उनके। कलाम के नीचे। यह समझौता हुआ था।GDA के नेतृत्व में। यह समझौता लागू तो कर दिया गया लेकिन पूर्ण तरीके से लागू नहीं किया किसानों को गुमराह रहा किया। जा रहा है?10 साल से जिसमें कि इसको। लेकर किसान आए दिन धरना विरोध प्रदर्शन करते रहे हैं। और किसानों को GDA की तरफ से तारीख पर तारीख मिलती रही अब आने के बाद। मैं GDA अधिकारी ने इस फैसले से अपने कदम पीछे हटने का कार्य किया है किसानों का कहना है कि लगता है अब GDA भी बिल्डर से मिल चुका है और अब किसानों के पास आपके। अलावा कोई और रास्ता नहीं है इस समझौते को डीएम पूर्ण तरीके से लागू कारण। ताकि किसानों को उनका हक मिल सके अन्यथा बहुत जल्दी किसान। वेब सिटी में एक बड़ा आंदोलन करेंगे। वेव सिटी किसान पीड़ित एकता मंच महासम्मेलन जिसमें की हजारों की तादाद में किसान।संगठन और किसान। आएंगे और यह धरना। जब तक किसानों की सुनवाई नहीं हो जाएगी और वेब सिटी में ताला लगाने का काम करेंगे सेल्स ऑफिस में भी अधिकारी से निवेदन। है कि 17 मार्च में किसान। वेव सिटी आंदोलन करेगा महापंचायत। की 17 मार्च से पहले किसानों को उनका हक दिलाने का कार्य करें