12 वी कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया

एनपीटी बून्दी ब्यरो
बून्दी! राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगाल में कक्षा 12 की विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया!
विदाई कार्यक्रम के अध्यक्षता संस्था प्रधान सीता अजमेरा और प्रधानाचार्य समीर परवेज अंसारी तथा वरिष्ठ अध्यापक बद्री लाल मीणा द्वारा की गई
!विदाई समारोह के प्रारंभ मे मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर किया गया
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए
कक्षा 12 के विद्यार्थियों द्वारा समस्त अध्यापकों का गुरु दक्षिणा के रूप में पेन भैट करके सम्मान किया
समस्त विद्यालय परिवार की ओर संस्था प्रधान ने कक्षा 12 के समस्त छात्र छात्राओं का माल्यार्पण कर परितोषित देकर उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं ने दी!इस दौरान गोपी कृष्ण स्वामी, शिव शंकर शर्मा, ब्रजमोहन मीणा, ललिता चित्तौड़ा, कविता श्रृंगी, चेतना मंगल प्रियंका राणा, नवनीत सोनी, नरेंद्र कुमार मीणा, रामराज गुर्जर, अंजार अहमद, नमो नारायण कुशवाहा, प्रद्युम्न बागड़ी, मनोज खटीक सहित विद्यालय स्टाफ ग्राम वासी अधीनस्थ विद्यालय संस्था प्रधान और अध्यनरत छात्र छात्राएं उपस्थित रही