झारखंड

अज्ञात हाइवा ने एक व्यक्ति को कुचला, हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने नौकरी- मुआवजा की मांग को ले किया सड़क जाम

एनपीटी झारखण्ड ब्यूरो

लातेहार (झा०ख०),बारियातू थाना क्षेत्र के अमरवाडीह उर्फ फुलबसिया साइडिंग के समीप सोमवार सुबह करीब पा़च बजे अज्ञात हाइवा वाहन ने एक व्यक्ति को रौंदकर फरार हो गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी पहचान अमरवाडीह निवासी ओकली गंझू उर्फ वकील गंझू 42 वर्ष पिता स्व. दशय गंझू के रूप में कि गई।  घटना कि सूचना मिलते ही स्थान थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची। घटना के बाद  आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने मुआवजे, नौकरी, की मांग को लेकर सुबह करीब नौ बजे से  अमरवाडीह उर्फ फुलवसीया स्थित रेलवे ओवरब्रिज  चार मुहान  ्मुख्य सड़क को जाम कर दिया। दोनों ओर मालवाहनो की लम्बी कतार लग गई, जिससे कोल परिवहन पुरी तरह ठप हो गया। घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5 बजे  ओकली गंझू शौच के लिए जा रहे थे, तभी  कोल परिवहन के एक तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा वाहन ने उन्हें कुचल दिया और फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने सुबह करीब 9 बजे से अमरवाडीह उर्फ फुलबसिया स्थित रेलवे ओवर ब्रिज चार मोहान मुख्य पथ को जाम कर दिया और जामक्रताओ ने सरकार व सीसीएल प्रबंधन से मृतक के परिवार को तत्काल मुआवजा, नौकरी, मृतक के बच्चों को समुचित शिक्षा, शादी विवाह कि खर्च के मांग कर रहे थे। बताया कि सीसीएल किसी भी तरह का हमलोगों को सुविधा नहीं दे रही है और न ही नौकरी दे रही है। पुरी दिन हमलोग धूल कण में रहने को विवश् है।  सीसीएल के कोल परिवहन से आये दिन घटना होते रहते हैं ।दो वर्ष पूर्व सीसीएल के ट्रांसपोर्टीग गाड़ी से ही फिरंगी गंझू का भी मौत हुई थी। लेकिन उनके पत्नी व बच्चों को अब तक न पूर्ण मुआवजा मिला, न  ही नौकरी और ना ही  बच्चों को शिक्षा का व्यवस्था की गई। मृतक की पत्नी मानो देवी ने बिलखते हुए कहा मेरे पति ही घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। मेरे चार छोटे-छोटे बच्चे हैं, अब मैं पालन-पोषण कैसे करुंगी। जबकि मेरे पुस्तैनी जमीन को सीसीएल अधिग्रहण भी कर लिया है। और नौकरी के लिए मेरे पति विगत छ वर्षों से अंचल व सीसीएल कार्यालय का चक्कर काटते रहे। लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। नौकरी मिल गई होती तो आज ये दिन नहीं देखना पड़ता। जाम कि सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी नंद कुमार राम जामस्थल  पहुंचे और  घटना कि जानकारी लेते हुए सीसीएल प्रबंधन से वार्ता कर बुलाये, आठ घंटा बीत जाने के बाद  सीसीएल के अधिकारी  राकेश सिंह  जामस्थल पहुंच कर मृतक के परिजनों को एक लाख रुपए नगद दिया।  वही सीओ कुमार ने सहायता राशि देकर सरकारी प्रावधान के तहत हरसंभव मदद करने की अश्वासन देकर जाम हटवाया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अग्रेत्तर कारवाई मे जुट गई।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button