आगामी नगर निगम चुनाव के मद्देनज़र विधायक श्री मुकेश शर्मा ने गुरुग्राम के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र का विमोचन किया।

एनपीटी हरियाणा ब्यूरो
गुरुग्राम, 26 फरवरी: इस अवसर पर हरियाणा चुनाव प्रभारी श्री सुभाष बराला, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमल यादव, मेयर प्रत्याशी श्रीमती राजरानी मल्होत्रा, प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
विधायक मुकेश शर्मा ने स्पष्ट किया कि यह संकल्प पत्र केवल एक दस्तावेज़ नहीं, बल्कि भाजपा की गारंटी और पक्का वादा है। यह गुरुग्राम के सुनहरे भविष्य की रूपरेखा तय करेगा। उन्होंने बताया कि इस संकल्प पत्र में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए महिलाओं, युवाओं, बच्चों, सफाई व्यवस्था, सुरक्षा, और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को प्राथमिकता दी गई है।
भाजपा के संकल्प पत्र की मुख्य घोषणाएँ:
भाजपा के इस संकल्प पत्र में गुरुग्राम को आधुनिक और सुविधाजनक शहर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएँ शामिल हैं, जिनमें प्रमुख हैं:
✅ सड़कों की मरम्मत और बेहतर बुनियादी ढांचे का विकास।
✅ मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा का विस्तार।
✅ कचरा संग्रहण प्रणाली को सुदृढ़ करना, स्वच्छता कर्मियों की भर्ती और उचित कचरा निपटान व्यवस्था।
✅ आवारा पशुओं के लिए पशु आश्रय की स्थापना।
✅ नगर निगम क्षेत्र में 24×7 बिजली और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करना।
✅ इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) को बढ़ावा, शहर में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना।
✅ पार्कों का रखरखाव और सड़क किनारे वृक्षारोपण।
✅ अधिसूचित कॉलोनियों के नियमितीकरण में तेजी।
✅ हर सड़क पर स्ट्रीट लाइट्स की समुचित व्यवस्था।
✅ महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए ‘पिंक बस सेवा’ की शुरुआत।
✅ चंडीगढ़ की तर्ज पर वॉकिंग और ट्रैकिंग ट्रैक का निर्माण।
विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि भाजपा का यह संकल्प पत्र गुरुग्राम को एक आधुनिक, स्वच्छ और सुविधाजनक शहर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने कहा, “हम जो कहते हैं, वो करते हैं। यह संकल्प पत्र भाजपा की गारंटी है, जिसे हम हर हाल में पूरा करेंगे।”
उन्होंने सभी गुरुग्राम वासियों से अपील की कि 2 मार्च को भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाएं और भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार का हिस्सा बनकर शहर के विकास में योगदान दें। गुरुग्राम के नागरिकों के लिए यह संकल्प पत्र नए अवसरों और उन्नत सुविधाओं का द्वार खोलने वाला है।