एसडीओ एवं डीएमओ ने की संयुक्त छापेमारी, हाइवा जब्त, कारवाई जारी

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), सघन जांच/ छापेमारी अभियान के दौरान बगैर माइनिंग चालान खनिज परिवहन करते हुए एसडीओ साईमन मरांडी के नेतृत्व में गठित जांच टीम के द्वारा एक हाइवा को जब्त कर लिया गया है। दरअसल जिला टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त पाकुड़ के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया था कि अवैध खनन/उत्खनन, अवैध खनिज परिवहन, अतिरिक्त एंगल से खनिज परिवहन अन्य को रोकने हेतु आवश्यक जरूरी कदम उठाया जाय, ताकि अवैध खनन/ उत्खनन/ खनिज परिवहन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जा सके और राजस्व का नुक़सान न हो। जिसके अनुपालनार्थ में टास्क फोर्स की टीम के द्वारा जिले भर में अलग-अलग टीम गठित कर लगातार छापेमारी व सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। वही पाकुड़ अनुमण्डल पदाधिकारी साईमन मरांडी के नेतृत्व में गठित छापेमारी/ जांच टीम में शामिल डीएमओ, माइनिंग इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, आर नवीन कुजूर, हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के द्वारा लगातार दो दिनों से अवैध खनन/ खनिज उत्खनन , अवैध खनिज परिवहन एवं अतिरिक्त एंगल से खनिज परिवहन रोकने के ध्यानार्थ सघन छापेमारी जांच अभियान चलाया जा रहा है। वही देर रात हिरणपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर- शहर ग्राम मार्ग में रानीपुर चेक पोस्ट के समीप बगैर चालान के खनिज परिवहन करते हुए एक हाइवा को जांच टीम के द्वारा जप्त कर लिया गया है। साथ ही बगैर चालान का खनिज परिवहन करते हुए पकड़ाया गया अन्य वाहन को जांच टीम के द्वारा जप्त करते हुए हिरणपुर थाना लाया गया। एसडीओ साईमन मरांडी के मुताबिक लगातार गठित टीम के द्वारा अवैध खनिज उत्खनन/ परिवहन अन्य के विरुद्ध छापेमारी/ जांच अभियान चलाया जा रहा है और इस दौरान बगैर माइनिंग चालान के खनिज परिवहन करते हुए पाये जाने वाले वाहन को विधिवत जब्त करते हुए थाना में विभिन्न सुसंगत धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। वही समाचार लिखे जाने तक जप्त की गई वाहनों के चालक व स्वामी के साथ – साथ अवैध खनिज परिवहन में संलिप्त अन्य के विरुद्ध विभिन्न सुसंगत धाराओं के साथ हिरणपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही थी।