24 सूत्री मांग को ले तेतरियाखाड़ कोलियरी ट्रक ऑनर का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

एनपीटी लातेहार ब्यूरो,
लातेहार ( झा०खं०), लातेहार जिला के बालूमाथ प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत तेतरियाखाड़ कोलियरी के ट्रक ऑनरो ने 24 सूत्री मांग को लेकर रविवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।मौके पर तेतरियाखांड ट्रक ऑनर एशोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णा साव, राजेश राम, सुरेश यादव, मंटू साव, गिरधारी यादव समेत कई लोगो ने बताया कि बीते 22 जनवरी को सीसीएल कार्यालय बालूमाथ के सामने कई ट्रक मालिको ने एकदिवसीय धरना दिया था। जिसमें 24 सूत्री मांग का ज्ञापन परियोजना पदाधिकारी जयप्रकाश रावत को दिया गया था। जिसमें कोयले में गुणवत्ता सुधार करने, कोयले को स्टॉक के आधार पर ग्रेडिंग करने, पावर के कोयला का वैलिडिटी एक साल से कम करके 45 दिन करने, निरंतर बालूमाथ से पिंडारकोम तक एवं बालूमाथ से नगड़ा होते हुए बेलवाडीह मंदिर तक पानी छिड़काव करने, पिंडारकोम कोल ब्लॉक को सीसीएल के द्वारा ही संचालित करने, विस्थापितों को विद्यालय अस्पताल, बिजली, पानी एवं अन्य मांग शामिल थी। जिसे सीसीएल ने पूरा नहीं किया। वही आयोजित धरना कार्यक्रम को बालूमाथ के ट्रक मालिक ने सहयोग करने की बात कही। लेकिन कहा कि पहले बालूमाथ के ट्रक मालिको के साथ तेतरियाखांड के ट्रक मालिक भेदभाव करना बंद करे। मौके पर रोशन यादव, अयूब आलम, राजेंद्र यादव, काली यादव, राजेश राम, मंटू साव, कृष्णा यादव, जगन्नाथ यादव, बसंत कुमार साहू, रवि यादव, रविंद्र यादव, दिलीप यादव एवं कई ट्रक मालिक उपस्थित रहे ।