शिवरात्रि मेले के समापन पर हास्य प्रोग्राम का उपासना मरांडी ने किया उदघाटन

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़िया प्रखण्ड के मोंगलाबांध स्थित बैद्यनाथ मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित शिवरात्रि महोत्सव के अन्तिम दिन मंगलवार देर रात्रि को पुरुलिया के मशहूर बांग्ला हास्य कलाकार काला चांद फांका चांद नाइट प्रोग्राम आयोजित हुई। वही कार्यक्रम के बतौर मुख्यातिथि महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से हैट्रिक लगाये विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी के सुपुत्र सह- क्षेत्र के उभरता हुआ युवा नेत्री उपासना मरांडी उर्फ पिंकी ने प्रोग्राम का उद्घाटन फीता काट कर किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का स्वागत मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दीपक साहा संचालक कार्तिक पाल सहित कमेटी के अन्य सदस्यों ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के बतौर मुख्यातिथि युवा नेत्री उपासना मरांडी उर्फ पिंकी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मोंगला बांध में प्रतिवर्ष शिवरात्रि के अवसर पर इतनी बड़ी कार्यक्रम की जाती है, इसके लिए कमेटी के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। साथ ही उन्होंने सभी दर्शकों एवं ग्रामीणों का इस भव्य आयोजन में सम्मिलित होकर शोभा बढ़ाने को लेकर भी बधाई दिया। मौके पर बिस्वजीत दास, मुकेश यादव, सूरज रबिदास, कैलास साहू, आलोक भगत सहित झामुमो के दर्जनों कार्यकर्ता, कमेटी के सदस्य, ग्रामीण एवं हजारों की संख्या में दर्शकों उपस्थित थे।