कुत्ते नोंचकर खा रहे थे मृत गोवंश

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। बाजना नगर पंचायत में बनाई गई अस्थाई गोशाला के हालात खराब हैं। देखरेख के अभाव में यहां गोवंश की दुर्गति हो रही है, वे दम तोड़ रहे हैं। मृत गोवंश का शव कुत्ते नोंचकर खा रहे हैं। एक सभासद ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हरकत में आए पंचायत प्रशासन ने लापरवाही पर कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। उनके निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। मामले में जांच के आदेश दिए हैं। सभासद हेमराज ने बताया कि अस्थाई गोशाला में कई दिन से गोवंश बीमार चल रहे हैं। इनमें से एक गाय की मौत हो गई। कर्मचारियों ने शव को जमीन में दबाने के बजाए गोशाला में एक किनारे फेंक दिया। कुत्तों ने उसको अपना निवाला बनाना शुरू कर दिया। सूचना पर अन्य सभासद मौके पर पहुंच गए और विरोध जताया। सभासद गौरव ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सूचना पर ईओ जितेंद्र सिंह ने मौके पर कर्मचारियों को भेजा। पशु अस्पताल नौहझील से फार्मासिस्ट को बुलाया गया। गोशाला में चारे और भूसे सहित अन्य कमियां मिलीं। ईओ जितेंद्र सिंह ने मामले में नाराजगी जताते हुए गोशाला पर तैनात कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। उनके निलंबन की बात भी कही है। कहा कि शासन की मंशानुरूप काम के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।