अमरोहा में गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ा अपडेट, चढ़ते-उतरते हुए देना होगा टोल टैक्स; कहां तक पहुंचा काम

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा में गंगा एक्सप्रेसवे पर चढ़ने और उतरने वाले वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा। मंगरौला टी-प्वाइंट पर टोल बूथ बनाए जा रहे हैं। मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे इस एक्सप्रेसवे से अमरोहा के लोगों को काफी सुविधा होगी खासकर मेरठ और प्रयागराज जाने वालों के लिए। हसनपुर में एसडीएम ने निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जताया है
गंगा एक्सप्रेसवे पर चढ़ते एवं उतरते समय वाहन चालकों को टोल टैक्स देना होगा। मंगरौला में टी प्वाइंट पर गंगा एक्सप्रेसवे के दोनों ओर टोल बूथ बनाए जा रहे हैं। मेरठ से प्रयागराज तक करीब 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है।
अमरोहा जनपद की हसनपुर तहसील क्षेत्र में भी करीब 23.60 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो चुका है। बमुश्किल दस प्रतिशत कार्य शेष बचा हुआ है। अमरोहा जनपद में गंगा एक्सप्रेसवे पर चढ़ने और उतरने के लिए एकमात्र स्थान मंगरौला में टी प्वाइंट पर रहेगा।
चढ़ने-उतरने पर देना होगा टैल टोक्स
खास बात यह है कि वाहन चालकों को गंगा एक्सप्रेसवे पर चढ़ने और उतरने के दौरान यहां टोल टैक्स देना होगा। हसनपुर रहरा मार्ग पर मंगरौला में गंगा एक्सप्रेसवे के नजदीक टी प्वाइंट वाली सड़कों पर चार जगह टोल बूथ बनाए जा रहे हैं। टोल बूथ बनाने का काम यहां काफी तेजी से चल रहा है। चारों स्थानों पर निर्माण कार्य तीव्र गति के साथ कराया जा रहा है
उधर गंगा एक्सप्रेसवे पर सभी चिन्हित स्थानों पर अंडर पास बनाकर चालू कर दिए गए हैं। मंगरौला में ही टी प्वाइंट
के पास रूखालू की दिशा में बस स्टैंड भी बनाया जा रहा है। जिससे कि यहां से मेरठ और प्रयागराज के लिए जाने वाले यात्रियों को बसों की सुविधा आसानी से मिल सके। मंगरौला में ओवर ब्रिज के निर्माण का कार्य भी अब अंतिम दौर में चल रहा है।
गंगा एक्सप्रेसेवे के अधिकांश भाग पर डामर रोड बनकर तैयार हो चुका है। गंगा पर पुल के निर्माण का कार्य भी तेजी के साथ चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक अमरोहा जनपद में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण का कार्य दूसरे जनपदों से आगे चल रहा है।
गंगा एक्सप्रेसवे तैयार होता देख लोगों में खुशी
मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण जैसे-जैसे पूरा होता जा रहा है। इस पर सफर करने के लिए लोगों के दिलों में खुशी उत्पन्न हो रही है। क्योकि, यहां से मेरठ का सफर काफी कम और आसान होने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। यहां के छात्र जहां मेरठ में बड़ी संख्या में यूनिर्वसिटी में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।
वहीं, इलाज कराने के लिए हसनपुर क्षेत्र के रोगी मेरठ पहुंचते हैं। हादसे में घायलों एवं गंभीर रोगियों को गजरौला तथा गढ़मुक्तेश्वर होकर मेरठ जाने में अधिक समय लगने से रास्ते में मृत्यु तक हो जाती थी।
वहीं, प्रयागराज हाईकोर्ट में मुकदमों की पैरवी के लिए वादकारियों और अधिवक्ताओं को आने-जाने में काफी सुविधा हो जाएगी।
विभा श्रीवास्तव, एसडीएम, हसनपुर