नेहरू युवा केंद्र द्वारा जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन।

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर: नेहरु युवा केन्द्र ललितपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पहलवान गुरुदीन प्रशिक्षण महाविद्यालय पनारी ललितपुर के क्रिड़ागन में जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विकास खण्ड स्तर के विजेताओ ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य जाखलौन श्री अमर विश्वकर्मा, विशिष्ट अतिथि उप प्राचार्य पहलवान गुरुदीन प्रशिक्षण महाविद्यालय श्री प्रकाश खरे तथा विकास चौरसिया लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरु युवा केन्द्र ललितपुर ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया ।
कबड्डी प्रतियोगिता में दैलवारा, बिरधा तथा महरौनी ने क्रमशः क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया । वालीबाल प्रतियोगिता में बारचौन, बिरधा तथा पवा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया । 400 मीटर की रेस में प्रियांशु सिंह, लालू प्रसाद तथा पृथ्वी सिंह चौहान ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया । सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ठ खेल भावना का प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता के समापन पर विजेता और उपविजेता टीमों को स्मृती चिह्न तथा मेडल दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने युवाओं की मेहनत और खेल भावना की सराहना की और उन्हें आगे भी अपनी प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में प्रमुख रुप से फ्युचर फारवर्ड फाउण्डेशन के सचिव के निर्णायक के रुप में सुख साहब यादव, आशीष दुबे और श्री राजेश राय उपस्थित रहे एवं नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक विकास चौरसिया ने आभार व्यक्त किया ।