नोहझील में घूंघट की ओट में हुरियारिनों ने बरसाईं लाठियां

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। नौहझील के कस्बे में लठामार होली का आयोजन किया गया। इसे देखने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। पुष्प वर्षा के बीच हुरियारे व हुरियारिनों ने भजनों पर नृत्य किया। जगह-जगह पर उनका पटुका पहनाकर स्वागत गया। ठाकुर राधा-श्याम सुंदर मंदिर के तत्वावधान में दोपहर 12 बजे मंदिर से रथ में सवार कर भगवान का डोला निकाला गया। इनमें झांकियों के साथ कृष्ण के सखा के रूप में सजे हुरियारे व राधा की सखियों के रूप में सजीं हुरियारिनों साथ चल रहीं थीं। घूंघट की ओट में लहंगा-चुन्नी ओढ़े व आभूषण पहने हुरियारिनों ने हुरियारों पर जमकर लट्ठ बरसाए। हुरियारिनों से हास-परिहास करते हुए हुरियारे उन्हें छेड़ते रहे और ढालों को आगे करते हुए लाठियों से बचाव करते हुए नजर आए। हुरियारिनों ने अतिथियों और पुलिसकर्मियों पर भी लट्ठ बरसाए, इस पर वे अपना बचाव कर भागते नजर आए। डोला बाजना रोड़, अयोध्या कुंज कॉलोनी, बाजना तिराहा, चामड़ चौराहा, होली चौक, थाना रोड़, द्रोपदी चौक, रेतिया बाजार होते हुए रामलीला मैदान पहुंचा। यहां झाड़ी हनुमानजी मंदिर के महंत रामरतन दास महाराज द्वारा राधाकृष्ण के स्वरुपों का माल्यार्पण कर आरती उतारी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में राधा-कृष्ण के स्वरूपों के साथ फूलों की होली हुई। लठामार होली में पुष्प वर्षा से कस्बे की सड़कें व गलियां पट गईं। आयोजकों द्वारा हुरियारिनों को उपहार दिए गए। सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह व चौकी प्रभारी नौहझील अंकित कुमार मौजूद रहे। अध्यक्ष विनोद शर्मा, चेयरमैन खैर संजय शर्मा, प्रधान प्रशांत गुप्ता, शैलेंद्र चौधरी, बिट्टू जिंदल, राजू गुप्ता, यज्ञदत्त, मोरध्वज अग्रवाल, अनिल शर्मा, रवि सेठ आदि मौजूद रहे।