संकेत 2025: एस. डी. जी. आई. ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने २ दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव का उत्साह और जोश के साथ शुभारंभ किया।

एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो
गाजियाबाद: संकेत 2025 के उद्घाटन समारोह की शुरुआत एस. डी. जी. आई. ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति महेंद्र अग्रवाल और उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रसंजीत कुमार, प्रो-वाइस चांसलर पीयूष श्रीवास्तव (सेवानिवृत्त आई.जी.), रजिस्ट्रार डॉ. राजीव रतन, उपनिदेशक एवं सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ. दीपा कंवर भी उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में सभी प्रमुख, निदेशकगण, संकाय सदस्य एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
कला, संगीत और संस्कृति के इस भव्य उत्सव में दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न कॉलेजों के प्रतिभाशाली छात्रों ने भाग लिया, जिनमें शामिल हैं –
गलगोटिया यूनिवर्सिटी, शारदा यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी, आईटीएस, आईएमएस, एकेजी, काईट , आरकेजीआईटी, आईएएमआर, आईएमआर, शहीद राजगुरु (डीयू), पीजीडीएवी, एमएआईएमएस, मोतीलाल नेहरू (डीयू), एसपीएमसी (डीयू), बीबीडीआईटी, एबीईएस, एडीजीआईपीएस, मैत्रेयी कॉलेज (डीयू), देशबंधु कॉलेज (डीयू), श्याम लाल कॉलेज (डीयू), हाई-टेक कॉलेज, एचएलएम, राजधानी कॉलेज (डीयू), महाराजा अग्रसेन (डीयू)।
प्रतिभागियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा को विभिन्न कार्यक्रमों में प्रस्तुत किया, जिनमें शामिल थे –
कलाकृति
डांस मैनिया
सा रे गा मा पा (सिंगिंग प्रतियोगिता)
नुक्कड़ नाटक
रैप बैटल
कार्यक्रम का सफल समन्वय सांस्कृतिक समिति एवं अनुशासन समिति के सदस्यों द्वारा उत्साहपूर्वक किया गया।
संकेत 2025 का दूसरा दिन (8 मार्च) और भी रोमांचक होने वाला है, जिसमें सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ-साथ एक शानदार फैशन शो और सेलिब्रिटी नाइट का आयोजन किया जाएगा।
