ललितपुर

वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी द्वार का हुआ लोकार्पण

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर 

ललितपुर विधानसभा क्षेत्र 226 ललितपुर सदर के ब्लॉक जखौरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत राखपंचमपुर में विधायक निधि वर्ष 2024-25 से नवनिर्मित वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी स्मृति द्वार का लोकार्पण सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने किया। इस दौरान बख्तर प्रधान महेश अहिरवार, राख पंचमपुर के पूर्व प्रधान जयराम राजपूत और अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र रजक ने सदर विधायक का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। होली उपरांत रंगपंचमी पर इस स्थान पर राख पंचमपुर का सुप्रसिद्ध मेला भरता है, जिसमें क्षेत्र के चारों ओर से श्रद्धालु आते है और मेला क्षेत्र के विकास के लिए स्थानीय ग्रामीणों में सदर विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया। सदर विधायक ने सर्वप्रथम स्थानीय सिद्ध क्षेत्र में पूजा अर्चना की और मेला तैयारियों का जायजा लिया। स्मृति द्वार का लोकार्पण करते हुए सभी से वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के आदर्शों पर चलने का आह्वाहन किया और कहा कि यह द्वार वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के त्याग, कीर्ति, वैभव की स्मृति को अमर रखेगा और युवा पीढ़ी उनके त्याग को जान सकेगी। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री बलराम लोधी, जिला सहकारी बैंक उपसभापति श्रीकान्त कुशवाहा, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सम्राट राजा, भीष्म प्रताप बुंदेला, सुरेंद्र रजक करमरा देशपत कुशवाहा, देव सिंह राजपूत, मुकेश लोधी, अरविन्द नरवरिया, जयराम राजपूत, निहाल राजपूत,सुजान कुशवाहा, करन कुशवाहा, ऋषि चौबे, अरस्तु उपाध्याय, अन्नू कंचन, जगदीश कंचन, पुरसोत्तम कुशवाहा, मौसम नायक, अजय अहिरवार राजपूत समाज के भाई बंधु उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button