भारतीय जनसेवा संस्थान के दिव्यांग होली मिलन समारोह में दिव्यांग बच्चों ने होली के गीतों पर बाधा समां

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल /अलवर: भारतीय जन सेवा संस्थान द्वारा अलवर के रणजीत नगर में संचालित महावीर विशेष विद्यालय में आज सुबह 11 बजे होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस समारोह में विशेष योग्यजन (दिव्यांग) बच्चों ने होली पर राधा कृष्ण जी के भजनों पर होली के गीत गाकर समां बांध दिया। बच्चों के साथ दिव्यांग बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी सभी ने उनका उत्साह वर्धन किया । अतिथियों ने बच्चों के साथ फूलों के साथ होली खेली। इसके बाद के साथ सभी ने एक दूसरे को गुलाल अबीर तिलक लगाकर होली खेली।कार्यक्रम में आए अतिथियों ने दिव्यांग बच्चों के लिए संस्था को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिलाया। अतिथियों द्वारा आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय पालीवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन ढाककपुरी वाले थे। जबकि अध्यक्षता पोपटलाल जैन समाजसेवी जोधपुर ने की ।विशिष्ट अतिथि के रूप में हरीश कालरा,मनीष पोपली, राजेंद्र लोढ़ा जैन एग्रीगेशन, हितेश शर्मा, प्रोफेसर हरिशंकर , पार्षद सतीश यादव , शीला जांगिड़ पार्षद, हेतराम यादव पार्षद, आशा कालरा, प्रमिला, नीता अग्रवाल, नीरू सैनी, विनीता, गंगा गुप्ता थी। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र जैन रामगढ़ ने किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजिका रजनी जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।