भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूकता हेतु जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी, 20 मार्च। राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस नीति को सुचारू रूप से लागू करने की मंशा के अनुरूप सम्पूर्ण प्रदेश में आम जन को भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान जयपुर महानिदेशक पुलिस डॉ.रवि प्रकाश मेहरडा, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशानुसार गुरूवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा रेंज कोटा उप महानिरीक्षक शिवराज मीणा ने एसीबी युनिट बून्दी के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.प्रेरणा शेखावत, उप अधीक्षक पुलिस हरीश भारती, उप अधीक्षक पुलिस ज्ञानचन्द, राम सिंह सोलंकी,मय कार्यालय स्टाफ की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाईन बून्दी के ऑडिटोरियम हॉल में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित करने पर उप महानिरीक्षक का चतुर्भज महावर अध्यक्ष पेंशनर समाज, रक्तदान जीवनदान टीम, रामलक्ष्मण मीणा, शिवराज वैरागी, रोटरी क्लब के सदस्य, रेडक्रॉस सोसाइटी के अशोक विजय सचिव, पुरूषोतम पारीक, अन्तर राष्ट्रीय वैश्य फैरेडेशन, राजस्थान पेंशनर मंच, व्यापार संघ, दयाल सिंह हाडा पेंशनर जिला अध्यक्ष, छुट्टन लाल शर्मा मंत्री, सुदामा सेवा संस्थान, जोधराज सिंह, पूर्व बालकल्याण समिति, रेखा शर्मा, साधना अंगी, शोभा पाठक, इनरव्हील सीएलएस सदस्य महिला एवं बाल विकास विभाग एवं रामेश्वर मीणा अध्यक्ष मीणा समाज प्रतिनिधि मंडल एवं अन्य जन प्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया।
जन संवाद कार्यक्रम में उप महानिरीक्षक ने आमजन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूक किया तथा एसीबी की कार्य प्रणाली से अवगत करवाया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के हेल्पलाईन नम्बर 1064 एवं वाट्सअप हेल्प लाईन नम्बर 9413502834 का प्रचार-प्रसार किया। आमजन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूक किया व जन जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को भ्रष्टाचार के विरूद्व शपथ दिलवाई गई। साथ ही आमजन से अपील की गई कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हेल्पलाईन नम्बर 1064 एवं वाट्सअप हेल्प लाईन नम्बर 9413502834 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध विशेष जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण योगदान देवें।