रेलमंत्री से खैरथल में मण्डोर एक्सप्रेस व डबल डेकर ट्रेनों के ठहराव की मांग

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल। खैरथल रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव न होने के कारण खैरथल के नागरिक परेशान हैं, शहर के संभ्रांत नागरिक व समाजसेवी आए दिन रेलमंत्री के नाम ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपते रहे हैं , किन्तु कई प्रमुख रेलगाड़ी का स्टोपेज खैरथल में नहीं हो सका है। इसी क्रम में विप्र कल्याण समिति जिला खैरथल के पदाधिकारियों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। समिति के शहर अध्यक्ष अंकित शर्मा ने बताया की खैरथल राजस्थान की प्रसिद्ध अनाज मंडी है और नवसृजित जिला हैडक्वाटर है और खैरथल रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प भी किया जा रहा है जिससे स्टेशन का स्वरूप ही बदल गया है। यहां से दूरस्थ स्थानों की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए प्रमुख ट्रेनों का ठहराव खैरथल स्टेशन पर होना अभी बाकी है। विप्र कल्याण समिति ने इन दोनों ट्रेनों के ठहराव की मांग की है। इस दौरान जिलाध्यक्ष संदीप मिश्रा, शहर अध्यक्ष अंकित शर्मा, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष रामसिंह शर्मा, प्रेम कौशिक, गौरव कौशिक रसियावास वाले, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।