कांग्रेस संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारियों को बदलने की तैयारी : बैठक का हुआ आयोजन

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
कोटकासिम। कांग्रेस संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारियों को बदलने की तैयारी कर ली है। जिसको लेकर रविवार को कोटकासिम के डॉ भीमराव अंबेडकर भवन में विधायक दीपचंद खेरिया की मौजूदगी में किया गया। विधायक खैरिया के निजी सहायक सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व नव नियुक्त किशनगढ़बास विधानसभा प्रभारी देव कसाना मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रसाद गुर्जर ने की। बैठक के दौरान विधान सभा प्रभारी देव कसाना ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आईसीसी व पीसीसी के निर्देशानुसार संगठन में भारी बदलाव होने जा रहा है, जिसको लेकर बैठक का आयोजन कर कार्यकर्ताओं के सुझाव मांगे गए। अगले एक माह के अंदर ब्लॉक एवं मंडल व अन्य पदों पर कार्यकर्ता जो पहले से नियुक्त किए गए हैं लेकिन वह लोग कार्य नहीं कर रहे उनको तुरंत पद मुक्त कर नए कार्यकर्ताओ को मौका दिया जाएगा। जिससे आगामी दिनों में राजस्थान में होने वाले विभिन्न चुनाव में संगठन की मजबूती रहे व ज्यादा से ज्यादा पंचायती राज व नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराया जा सके। बैठक के दौरान विधायक दीपचंद खेरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार संगठन में बदलाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आने वाले समय में पंचायती राज व नगर निकाय के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई। इस मौके पर कोटकासिम प्रधान विनोद कुमारी सागवान, किशनगढ़बास प्रधान बीपी सुमन, खैरथल शहर अध्यक्ष शिवचरण गुप्ता,प्रदेश सचिव भूपेश लहकरा,प्रधान प्रत्याशी अशोक चौधरी ,कुलदीप सरपंच,राकेश एमपीएस,यादराम यादव,ओमप्रकाश सरपंच,सतीश यादव,कुलदीप यादव,विक्रम यादव,शेखर,खुर्शीद अहमद,शिबू शर्मा,देवदत्त, हमीर यादव,दीपक चौधरी ,रणसिंह,राधेश्याम सेन,समयसिंह,अनिल रोहिल्ला,रविकांत जोशी,ननवा राम सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।