पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मंत्री से मथुरा में समुचित गंगाजल आपूर्ति के लिए किया आग्रह

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री मथुरा वृंदावन के विधायक श्रीकांत शर्मा से पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम मथुरा-वृन्दावन मथुरा क्षेत्रान्तर्गत 150 एमएलडी गंगाजल आपूर्ति किये जाने की मांग की है। निगम के वार्ड 47 के पार्षद प्रति. तिलकवीर चौधरी, वार्ड 68 के पार्षद कुलदीप पाठक, वार्ड 31 के पार्षद मुन्ना मलिक ने विधायक को अवगत कराया कि नगर निगम मथुरा-वृन्दावन में केवल 25 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति की जाती है। वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु का आवागमन हो चुका है जिसको दृष्टिगत रखते हुये वार्ड सं.-31,37, 44, 47 एवं 68 के अतिरिक्त जिन क्षेत्रों में गंगाजल की आपूर्ति नहीं हो रही है उन सभी क्षेत्रवासियों को पेयजल की काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
विधायक श्रीकांत शर्मा से पार्षदों ने आग्रह किया कि वे नगर निगम मथुरा-वृन्दावन क्षेत्रान्तर्गत के लिये 150 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति कराये जाने हेतु मुख्यमंत्री से नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के लिये पेयजल की स्थायी समस्या को निराकरण कराये जाने के आदेश कराये ।