
एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा के हसनपुर में समाजवादी एससी एसटी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित अंबेडकर जयंती स्वाभिमान स्वामान समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांठ विधायक कमाल अख्तर ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने की बजाय वर्ल्ड कप चैंपियन एशिया कप और फुटबॉल टूर्नामेंट जैसे आयोजनों में उलझाए रखना चाहती हैं
संविधान के अनुसार
कमाल अख्तर ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में सभी को बराबरी का अधिकार दिया है लेकिन भाजपा न सिर्फ संविधान के अनुसार काम नहीं कर रही है बल्कि उसे खत्म करना चाहती है उन्होंने आरोप लगाया है कि बाबा साहब की मूर्तियों को खंडित किया जा रहा है
साथी कहा कि समाजवादी पार्टी संविधान के मार्ग पर चलकर देश की सेवा कर रही है उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को मुद्दों से भटकाने के लिए कभी औरंगजेब तो कभी हुमायूं का मुद्दा उठाती है कार्यक्रम के अध्यक्षता मास्टर मंगली सिंह ने की ओर संचालन नवल जाटव ने किया इस अवसर पर प्रदेश सचिव आरिफ अख्तर चंद्रपाल सिंह सैनी अखिलेश जाटव बदर कुरेशी समेत कई नेता मौजूद रहे