अमरोहा के हसनपुर में नौकरी का झांसा देकर 2 लाख की ठगी पैसे मांगने पर एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी पुलिस में की शिकायत

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
अमरोहा के हसनपुर में एक व्यक्ति ने आंगनवाड़ी में नौकरी लगवाने के नाम पर 200000 लाख रुपयेकी धोखाधड़ी की पीड़ित ओंकार सिंह ने बताया कि उनके गांव मंगरौली में आंगनबाड़ी केंद्र पर एक पद खाली था
एक युवक ने ओंकार सिंह से कहा कि वह उनकी पुत्रवधू को आंगनबाड़ी में नौकरी दिला सकता है उसने दावा किया आंगनवाड़ी कार्यालय में उसकी अच्छी पहचान है और उसकी पत्नी भी आंगनबाड़ी में काम करती है
युवक ओमकार को अमरोहा ले गया और कार्यालय के एक कर्मचारी से मिलवाया पुत्रवधू का आवेदन जमा करने के बाद युवक ने नौकरी लगवाने के नाम पर 200000 लाख रुपये ले लिए
3 साल बीत जाने के बाद भी ना तो नौकरी लगी और ना ही युवक पैसे लौटा रहा है जब ओमकार ने पैसों की मांग की तो युवक ने उन्हें धमकी दी
आरोपी गाली गलौज और मारपीट करता है और एससी एसटी एक्ट में फंसाने के धमकी देता है परेशान होकर ओंकार सिंह ने हसनपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस मामले की जांच कर रही है