पाकुड़ जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन को मिली आधिकारिक मान्यता

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), विगत 10 मार्च 2025 को सेंट जोसेफ स्कूल पाकुड़, ने झारखण्ड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव जेपी सिंह, तकनीकी समिति अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ आफताब व प्रस्तावित गवर्निंग बॉडी के सदस्यों का स्वागत किया। यह दौरा पाकुड़ में बास्केटबॉल विकास के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है। उनके अनुभव , उपलब्धियों व सहयोग के आश्वासन ने सभी को प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षकों व छात्रों को सम्बोधित कर बास्केटबॉल के प्रति नई ऊर्जा व उत्साह भर इस महत्वपूर्ण बैठक का सबसे बड़ा परिणाम 15 मार्च 2025 को पाकुड़ जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन को आधिकारिक रूप से झारखण्ड बास्केटबॉल एसोसिएशन से सम्बद्ध किया जाना रहा। यह निर्णय पाकुड़ के युवा बास्केटबॉल खिलाड़ियों के लिए नई अवसरों का दौर खुलता है, जिससे वे अपने कौशल को निखार सकते हैं और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। अधिकारिक मान्यता प्राप्त कर चुके पाकुड़ जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की गवर्निंग बॉडी का अध्यक्ष रेव. प्रमोद कैथा, सचिन संजय कुमार भगत व कोषाध्यक्ष रेव. फा. कॉर्नेलियस हेम्ब्रम तथा सदस्य प्रियेश चतुर्वेदी, ज्वाहर सिंह, मनोज गोंड, अविनाश हेम्ब्रम को बनाया गया। इस आधिकारिक संबद्धता और मजबूत नेतृत्व के साथ पाकुड़ अब बास्केटबॉल का एक उभरता हुआ केन्द्र बनने की ओर अग्रसर है। झारखण्ड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से युवा खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण, बुनियादी ढांचा और अवसर मिलेंगे। जिससे वे उच्च स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। यह ऐतिहासिक क्षण पाकुड़ में बास्केटबॉल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। उम्मीद जताई जा रही हैं कि यह यात्रा सपनों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।