लखनऊ में दो जगह लगी भीषण आग।

एनपीटी लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ में गुरुवार को दो अलग-अलग स्थान पर आग लगने की घटना सामने आई।पहली घटना दोपहर करीब 2 बजे सरोजनी नगर स्थित सैनिक स्कूल के पीछे के मैदान में हुई। घास-फूस फूस और झाड़ियां में आग लग गई।सूचना मिलते ही फायर स्टेशन सरोजनी नगर से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची।फायर यूनिट ने करीब 20 मिनट की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया।दूसरी घटना शाम 5 बजे दरोगा खेड़ा के रानीपुर गांव के पास जंगल में हुई।आग की चपेट में आकर बंथरा के औरावा गांव निवासी रामगुलाम के खेत में खड़ी गेहूं की करीब एक बिस्वा फसल जल गई।तेज आग की लपटे उठती देख इसकी सूचना औरावां गांव के विजय सिंह चौहान ने फायर कंट्रोल रूम को दी।सूचना पाकर सरोजनी नगर फायर स्टेशन से दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई।मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में दोनों जगह पर राहत कार्य किया गया।दोनों ही घटनाओं में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।