कब्जेदारों ने पहले सरकारी भूमि पर जमाया डेरा, अब कर रहे कारोबार

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। पीलीभीत बाईपास रोड किनारे सरकारी भूमि पर कब्जे हो गए। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के निकट मजार के पास से डोहरा चौराहे तक गड्ढों को मिट्टी और रोड़ा डालकर पाटने के बाद झोपड़ियां डाल लीं। अब रेता-बजरी के साथ ईंटों व गिट्टियों का कारोबार किया जा रहा है। उन्हें जमीन के किरायेर न ही जीएसटी की चिंता है।
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की दीवार से सटकर इतना कुछ चल रहा है, लेकिन किसी अधिकारी को चिंता नहीं। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कई दिनों से अफसरों की गाड़ियां इस रोड से गुजर रही हैं, लेकिन कब्जे कर डाली गईं झोपड़ियाें पर किसी की नजर नहीं जा रही। अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई के लिए लोक निर्माण विभाग आगे आ रहा है न ही नगर निगम। जबकि यह भूमि लोक निर्माण विभाग के अधीन है। कुछ दिन पहले नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने डोहरा चौराहे से पहले भूमि पर अवैध रूप से बनी झोपड़ियां ढहाई थीं।