प्रथम पैरा लॉन्ग बॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप मे तीसरा स्थान प्राप्त किया

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर। बुंदेलखंड माटी की वीरांगना बेबी राजपूत पत्नी शैलेन्द्र सिंह राजपूत निवासी नेहरू नगर ने जनपदवासियों को गौरवान्वित कर दिया। बेबी राजपूत ने प्रथम पैरा लॉन्ग बॉल राष्ट्रीय चौंपियनशिप मे तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मैडल जीता। ये चौंपियनशिप 28 से 29 मार्च 2025 को स्थान युमना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स न्यू दिल्ली मे हुई थी। बताया गया है कि बेबी राजपूत के पति शैलेन्द्र सिंह राजपूत ने भी जनपद स्तर का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया। इनने व्हीलचेयर बास्केटबॉल व्हीलचेयर लॉन्ग टेनिस व्हीलचेयर क्रिकेट में प्रतिभाग कर जीत हांसिल कर अपना लोहा मनवाया है। इन्होंने
जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया। कोच शैलेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया आगे आने वाली चौंपियनशिप मे बेबी राजपूत से गोल्ड मैडल की उम्मीद रहेगी और साथ मे लॉन्ग बॉल की अंतरराष्ट्रीय चौंपियनशिप में भी देश के लिए गोल्ड मैडल जीत कर देश का नाम रोशन करेंगी कि बेबी राजपूत के उज्वल भविष्य की कामना करते हैं।