लखनऊ
वक्फ बिल पर लखनऊ में सुरक्षा कड़ी।

एनपीटी लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ में वक्फ बिल को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। पुलिस शहर के हर कोने पर कड़ी निगरानी रख रही है।मऊ और सिसेंडी के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है।डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल एसीपी रजनीश वर्मा और इंस्पेक्टर अमर सिंह के नेतृत्व में मोहनलालगंज से फ्लैश मार्च की शुरुआत की गई।सैकड़ो पुलिसकर्मी वाहनों में और पैदल चलकर गश्त कर रहे हैं।पुलिस टीम ने मोहनलालगंज से शुरू होकर सिसेंडी और मऊ इलाकों में फुट पेट्रोलिंग की।स्थानीय पुलिस के जवान लगातार फ्लैश मार्च कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।