बिहार के राज्यपाल ने मथुरा में दो स्कूलों का किया उद्घाटन

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा । बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहमद खान ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहवन के नवीनीकृत निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया। समारोह में राज्यपाल श्री खान ने शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज की प्रगति सुनिश्चित हुई है। शिक्षा न केवल व्यक्तियों को सशक्त बनाती है बल्कि हमारे संयंत्रों के आस-पास के समुदायों के समग्र विकास को भी उत्प्रेरित करती है। शिक्षा सबसे शक्तिशाली मार्ग है जिसके माध्यम से हम एक मजबूत अधिक विकसित भारत के निर्माण में योगदान करते हैं। इन स्कूलों के नवीनीकरण में बुनियादी ढांचे में सुधार जैसे नवीनीकरण पुनर्निर्माण छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालयों के साथ बेहतर स्वच्छता सुविधाएँ पीने के पानी के स्टेशन आवश्यक कक्षा फर्नीचर आदि प्रदान किया गया है। सनश्योर एनर्जी द्वारा सीएसआर के फंड से दो विद्यालयों का नवीनीकृत कार्य कराया गया है। सनश्योर एनर्जी भारत के अग्रणी व्यवसायों के लिए पसंदीदा अक्षय ऊर्जा समाधान प्रदाता है जो हरित ऊर्जा में परिवर्तित हो रहे हैं। मथुरा के लोहवन में दो नए नवीनीकृत विद्यालयों जिसमें राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन बुधवार को बिहार के राज्यपाल ने किया। उद्घाटन समारोह में पूरन प्रकाश विधायक बलदेव जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय उप जिलाधिकारी सदर निशा ग्रेवाल आदेश कुमार उप जिलाधिकारी महावन सुनील दत्त बेसिक शिक्षा अधिकारी और दिनेश कुमार त्रिपाठी खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सनश्योर एनर्जी के संस्थापक सीईओ और अध्यक्ष शशांक शर्मा और सह संस्थापक तरुणवीर सिंह ने राज्यपाल का स्वागत किया।