लोगों के खाते खुलवाकर साइबर अपराधियों को बेंचने वाला बदमाश चढ़ा पुलिस की हत्थे

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर साइबर थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर साइबर अपराधियों को बैंक खाते बेंचने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत साइबर पुलिस ने झांसी जिले के मोहल्ला गुमनावारा करगुवा जी गेट नंबर 2 के सामने निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू यादव पुत्र रामस्वरुप यादव को गिरफ्तार किया है।
बताते चलें कि एक महीने पहले एक युवक द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया गया था कि एक युवक द्वारा फेडरल बैंक में खाता खुलवाकर उसके साथ धोखाधड़ी करके उक्त खाते में अपना मोबाइल नम्बर रजिस्ट्रर्ड
कराकर उस खाते का प्रयोग साइबर अपराध में किया जा रहा है। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी जितेन्द्र ने बताया कि वह भोले भाले लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ में आने वाले पैसे नये खाते में आएंगें, यह झांसा देकर खाता खुलवा देता था और उसके बाद धोखाधड़ी करके उनके खातो में अपना मोबाइल नम्बर डलवा देता था फिर उन खातो को वह साइबर अपराधियों को बेंच देता था। उसे एक खाते के बदले 40 हजार रुपये मिलते थे। जितने अधिक खाते खुलवाता था उतना अधिक पैसा कमाता था फिर उसे वह उन पैसो से अपने शौक व जरूरतें पूरी करता हूं। गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक कृष्ण देव यादव साइबर क्राइम थाना टीम के साथ मौजूद था।