माता रानी के जागरण में झूमे श्रद्धालु

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल। शहर की पुरानी आबादी खैरथल गांव स्थित प्राचीन हिंगलाज माता मंदिर में नवरात्रो के उपलक्ष्य में गुरुवार रात्रि को माता के जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम प्राचीन हिंगलाज माता मंदिर के महंत पुरषोत्तम पुरी गोस्वामी,संजयपुरी गोस्वामी व महंत मिरपुरी गोस्वामी, काशीपुरी गोस्वामी ने विधि विधान से माता की पूजा अर्चना कर जागरण का शुभारंभ किया। मध्य रात्रि तक आयोजित जागरण में महंत पुरषोत्तम पुरी गोस्वामी ने गणेश वंदना से भजनों की शुरुआत की। इसके बाद भजन गायक भीष्म माखीजा ने आ माँ आ मुझे तेरा सहारा, राजकुमार दादवानी ने माँ शेरावाली तेरा शेर आ गया,भक्त किशोर माखीजा, भगवानदास चंदानी ने जय जय माँ हिंगलाज माता आदि भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गए। नवरात्रो के उपलक्ष्य में मंदिर में अलौकिक श्रंगार कर माता का दरबार सजाया गया एवं माता को 56 भोग प्रसाद का भोग लगाया गया। इस दौरान मंदिर कमेटी की ओर से मध्यरात्रि को प्रसाद वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान मुरलीधर तीर्थानी,पीताम्बरदास तीर्थानी,दिनेश माखीजा, रामचंद्र खतनानी,आकाश चेतवानी, पुरुषोत्तमदास काया सोनी,बंटी लालवानी,गब्बूपुरी गोस्वामी, शीतल माखीजा,राजकुमार दादवानी, भीष्म माखीजा, पुरुषोत्तमदास बसरानी, हुंदाली सोनी, किशोर माखीजा,कृष्णा सोनी, प्रदीप गुरनानी, वासदेव चेतवानी,नरेश लालवानी, मुरली माखीजा,सुरेश भावनानी, ललित, कमल सहित मातृशक्ति मौजूद रही।