रामपुर शाहबाद
वक़फ़ संशोधन बिल के पारित होने के मद्दे नज़र नगर में पुलिस ने की गश्त

एनपीटी रामपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश/रामपुर शाहाबाद, शुक्रवार केंद्र सरकार द्वारा वक़फ़ संशोधन बिल के पारित कराये जाने के मद्दे नज़र आज नगर में पुलिस द्वारा गश्त की गयी सतर्कता बर्तते हुऐ आज जुमे की नमाज़ से पहले पुलिस क्षेत्राधिकारी सुश्री हर्षिता सिंह वा कोतवाल पंकज पंत के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ ये गश्त कोतवाली से शुरू होकर मेन मार्किट, बजरंग चौक, स्टेट बैंक, बिलारी तिराहा होते हुऐ रामपुर चौराहे तक पुहंचा पैदल गश्त का उद्देश्य सतर्कता वा शांति बनाये रखना था नगर की सभी मस्जिदों पर लगभग पुलिस की तैनाती की गई थी मस्जिदों पर वा आसपास पुलिस मुस्तेद रही बहुत शांति वा सौहार्द पूर्ढ़ माहौल में जुमे की नमाज़ अदा की गई