दावत खाकर घर जा रहे परिवार पर दबंगों ने बोला हमला, दो महिलाओं सहित सात घायल

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव शाहपुर मझरा से पुलिस को सूचना मिली थी कि दो पक्षों में मारपीट हो गई है। तत्काल थाना भोजपुर की टीम मौके पर पहुंची,और वहां पर पाया कि पुरानी रंजिश के कारण दो पक्षों में विवाद हुआ है।
पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आमने सामने आ गए।घटना में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी और डंडों से हमला बोल दिया।वहां मौजूद किसी युवक द्वारा घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। घटना में दो महिलाओं सहित सात लोग घायल हुए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर 4 नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लाठी डंडों से किया हमला
मामला भोजपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर मझरा गांव का है, जहां पर जान मोहम्मद अपने परिवार के साथ रहता है। मिली जानकारी के मुताबिक जान मोहम्मद की गांव के ही रहने वाले सुभान,भूरा और मुस्तफा से पुरानी रंजिश चली आ रही है।आरोप है कि जान मोहम्मद अपने परिवार के साथ एक कार्यक्रम से खाना खाकर अपने घर जा रहा था,तभी गांव के सुभान, भूरा और मुस्तफा ने अपने साथियों के साथ जान मोहम्मद के परिवार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया,आरोप है कि इन लोगों द्वारा पथराव भी किया गया। घटना में 2 महिलाओं सहित साथ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
मारपीट में घायल पक्ष।
चार नामजद व पांच के खिलाफ
एफआईआर दर्ज
वहीं घटना पर एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव शाहपुर मझरा से पुलिस को सूचना मिली थी कि दो पक्षों में मारपीट हो गई है। तत्काल थाना भोजपुर की टीम मौके पर पहुंची,और वहां पर पाया कि पुरानी रंजिश के कारण दो पक्षों में विवाद हुआ है। घटना के बाद एक पक्ष से तहरीर ले ली गई है। तहरीर के आधार पर 4 नामजद व 5 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है साथ ही घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, और अन्य वैधानिक कार्रवाई कराई जा रही है।