रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण रूप से मनाने के लिए मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने निकाली फ्लेग मार्च

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा: आगामी रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से जिला पुलिस पूरी तरह सतर्क है। शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) जे.पी.एन. चौधरी के नेतृत्व में सदर पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक, थाना प्रभारी आनंद कुमार साहा और अन्य पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कई गांवों के मंदिर, मस्जिद और जुलूस के मार्गों पर पैदल फ्लेग मार्च किया।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ने जुलूस के आयोजकों से अपील की कि वे पर्व को शांति से मनाएं, उत्तेजक या भड़काऊ गाने न बजाएं ताकि किसी की धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे। उन्होंने कहा कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि देखी जाए तो उसे तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या संबंधित थाना को सूचित किया जाए।
पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक ने भी नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस आपकी सेवा में तत्पर है, और जुलूसों में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन किया जाए।
इस फ्लेग मार्च में मुफस्सिल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक जोगेश कुमार, विकास कुमार गुप्ता, राजेश रंजन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।