लखनऊ
तेज रफ्तार डीसीएम ने दारोगा को मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती

एनपीटी लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तेज रफ्तार डीसीएम ने ड्यूटी पर तैनात दारोगा मनोज राय को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल दारोगा को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
मौजूदा जानकारी के मुताबिक, दारोगा मनोज राय का इलाज अस्पताल में जारी है। उनकी हालत को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और डीसीएम चालक की तलाश की जा रही है। हादसे के कारणों का अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है।