अमरोहा की युवती की दिल्ली में मौत लक्ष्मी नगर के फ्लैट में पंखे से लटका मिला शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

एनपीटी अमरोहा ब्यूरो
दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एक युवती की संधीग़ध परिस्थितियों में मौत हो गई रविवार रात को किराए के फ्लैट में पंखे से लटका शव मिला मृतका की पहचान अमरोहा निवासी शाइस्ता के रूप में हुई
शाइस्ता 2 महीने पहले एक प्राइवेट बैंक में नौकरी पर लगी थी वह अकेली फ्लैट में रह रही थी रविवार शाम को वह जामा मस्जिद घूमने गई थी वहां से उसने परिजनों से वीडियो कॉल पर बात की थी
परिजनों ने बताया कि शाइस्ता अपनी नौकरी और नई जिंदगी से खुश थी सोसाइटी के गार्ड ने पुलिस को आत्महत्या की सूचना दी हालांकि परिजनों का आरोप है कि शहर में रहने वाले एक युवक ने उनकी बेटी की हत्या की है
मृतका के परिवार में मां शहनाज बहन गुलफ़्शा और दो भाई सुहेल वे मोहसिन है सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य रात में ही दिल्ली पहुंच गए दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद युवती का दफ़िना कर दिया गया