सड़क पर गंदा पानी बहने से लोगों को हो रही परेशानी

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
महगामा : झारखंड – बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र हनवारा- सन्हौला मुख्य मार्ग हनवारा हटिया चौक के आगे हनवारा सन्हौला मुख्य सड़क पर नाली का गंदा पानी बहते रहने से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे व कीचड़ हो जाने से लोग गंदे रास्ते पर चलने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नाला जाम होने के कारण नाली का पानी सड़क पर ही बह रहा है जिससे सड़क चलने लायक नहीं रह गया है। ग्रामीणों ने कहा कि एक तरफ सरकार मॉडल बनाने की बात कर रही है तो वही सडक इस संबंध में कई बार अधिकारी को भी इस संवंध मे अवगत कराया गया है, इसके अलावा कई बार आवेदन भी दिया गया है। उसके बावजूद भी हम लोग नाले का गंदे पानी के रास्ते आने जाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इसी गांव के रास्ते प्रतिदिन सरकारी आदमी के अलावे किसान राहगीर आते जाते रहते हैं। हजारों की संख्या में छोटी बड़ी गाडियो चलती है उन्होंने कहा कि रास्ते में अधिक गड्ढे हो जाने के कारण कई बार घटना भी हुआ है, राहगीरों को अपनी जान हथेली पर रख कर सफर करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि इस रास्ते साइकिल और बाइक की बात तो छोड़ दीजिए इंसान का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में गड्ढे है या गड्ढे में सड़क पता नहीं चल पाता है धान बोने के लिए खेतों में पानी हो या ना हो लेकिन हमारे गांव के मुख्य मार्ग पर सालों भर गंदा पानी जमा रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर गंदा पानी हो जाने से भिन्न-भिन्न प्रकार के रोग फैलने का भय हमेशा लगा रहता है। ग्रामीण सड़क को लेकर विभाग को भी कई बार शिकायत किया, लेकिन विभाग के द्वारा कई वर्ष बीतने के बावजूद भी अभी तक निदान की तरफ पहल नहीं होते दिख रहा है। ग्रामीणों ने कहां की राहगीर इसी रास्ते से होकर सनौला- भागलपुर मुख्य मार्ग जाते है लेकिन रास्ते में कीचड़ और पानी रहने के कारण आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।