अग्रवाल सभा का दो दिवसीय भव्य वैवाहिक परिचय सम्मेलन शुरू

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। श्री गणेश, मां महालक्ष्मी पूजन के साथ ही बुधवार से श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी रजि. के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन का शुभारम्भ दि कुबेर होटल, पुलिस चौकी, कर्मचारी नगर के सामने मिनी बाईपास, बरेली उ०प्र० मे हो गया। मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि अग्र समाज ने सदैव ही दूसरों का परोपकार किया है, सेवा ही अग्रवाल समाज का संकल्प व ध्येय रहा है, सामाजिक समरसता मे अग्र समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । विशिष्ट अतिथि पर्यावरण एवं वन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉक्टर अरुण कुमार ने कहा कि
दहेज रूपी कुरीति को दूर करने के लिए ली गई शपथ अच्छे परिणाम देगी उन्होंने नारी शक्ति के सशक्तिकरण पर भी जोर दिया। अंतराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के जिला अध्यक्ष नवीन गोयल ने कहा कि विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए अग्रवाल सभा ने जो मंच उपलब्ध कराया है, वह सराहनीय है। इससे पूर्व परिचय सम्मेलन का शुभारम्भ अतिथियों व पदाधिकारियों ने कुलदेवी मां महालक्ष्मी, श्री गणेश व अग्रकुल प्रवर्तक श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया। अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर व शॉल उढ़ाकर अतिथियों का स्वागत, अभिनन्दन किया। तदोपरांत परिचय पुस्तिका का विमोचन किया गया। अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल ने बताया कि दो दिवसीय परिचय सम्मेलन मे सम्मिलित होने के लिए उत्तर प्रदेश के साथ ही दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखण्ड आदि राज्यो से भी अग्रबंधु आये है। संरक्षक एड. अजय कुमार अग्रवाल व महामंत्री एड़ दिनेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि कि सम्मेलन में 440 से अधिक विवाह योग्य युवक युवतियों का पंजीकरण किया गया है, प्रथम दिन लगभग 285 युवक-युवतियों का परिचय हुआ। परिचय सम्मेलन संयोजक सुधीर अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, रेखा अग्रवाल व आलोक अग्रवाल ने बताया कि 10 अप्रैल गुरुवार को सुबह 10 बजे से कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा। मुख्य अतिथि महापौर डॉ. उमेश गौतम व विशिष्ट अतिथि राजश्री ग्रुप के चेयरमैन राजेंद्र कुमारअग्रवाल रहेंगे ।