हार्ट अटैक से बचाव के लिए अधिवक्ताओं की हुई कार्यशाला

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। आजकल हार्ट अटैक होना आम बात हो गई है इससे कैसे बचा जाए। इसके लिए जिला न्यायालय परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता रजत बिंदल के द्वारा अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने हेतु CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) वर्कशॉप एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील की कि वे जीवन रक्षक तकनीक सीपीआर को अवश्य सीखें, जिससे आपात स्थितियों में किसी की जान बचाई जा सके। वर्कशॉप में डॉ. आर.के. भास्कर ने ऑडियो-विजुअल माध्यम से सीपीआर की विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित अधिवक्ताओं को प्रशिक्षण दिया। वहीं रक्तदान शिविर का संचालन डॉ.जे.पी.एस. सेठी की देखरेख में किया गया। अधिवक्ताओं ने शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया और दो सत्रों के आयोजन के बाद भी भारी संख्या में अधिवक्ताओं की उपस्थिति रहे ।
डॉ. आर.के. भास्कर ने अधिवक्ताओं के उत्साह को देखते हुए भविष्य में पुनः वर्कशॉप आयोजित करने का वादा किया। कार्यक्रम में डॉ. पवन अग्रवाल एवं डॉ. संजय गर्ग विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।