गोड्डा
प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए श्रम कौशल विकास व उधोग मंत्री

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा : गोड्डा जिला से हज के लिए मक्का मदीना जाने वाले यात्रियों के लिए, गोड्डा जिला हज कमेटी द्वारा एक दिवसीय प्रषिक्षण शिविर का किया आयोजन, जहां प्रषिक्षण शिविर में झाराखंड के श्रम व कौशल विकास व उधोग मंत्री संजय प्रसाद यादव हुए शामिल,
इस दौरान मंत्री संजय प्रसाद यादव ने सभी हज यात्रियों को हज यात्रा के लिए शुभकामनाएं दिए, साथ ही राज्य से जाने वाले यात्रियों को हर सुविधा प्रदान करने की बाते कही, कहा जिनकी बुलावा आती है वही लोग ऐसे शुभकाम में भाग ले पाते हैं, लेकीन ऐसे कार्यों के लिए सहयोग करने में सबसे बड़े खुदकिस्मत वाले होते है,
इस दौरान सभी हज यात्रियों को दी गई आवस्याक जानकारी,