बलिदान हुए वीरों की स्मृति में आयोजित किया गया दीपांजलि कार्यक्रम

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद। 13 अप्रैल 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड में बलिदान हुए वीरों की स्मृति में एक दीपांजली कार्यक्रम “शहीद स्मारक” में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक संगठन उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने जलियांवाला बाग की ऐतिहासिक घटना को स्मरण करते हुए कहा कि यह दिन हमें स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान हुये हमारे वीरों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। इस स्वतंत्रता को हमे संभाल कर रखना है,अपने राष्ट्र को बलिदानियों के सपनों जैसा समृद्ध,सम्पन्न और सर्वशक्तिमान राष्ट्र बनाने के लिये स्वयं एवं अन्य को भी लगाना है। सभी ने शहीदों को नमन करते हुए, एक-एक दिया शहीदों के सम्मान में प्रज्वलित किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलने और राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम संयोजक धवल दीक्षित रहे व वरिष्ठ समाजसेवियों में विशेष कुमार गुप्ता, सरदार गुरविंदर सिंह, राजीव ढल, मनोज कुमार, नेपाल सिंह पाल, नीतू सक्सेना, सुषमा सरन, विमलेन्द्र शर्मा विमल, रविता पाल, प्रिंस चौहान, अब्दुल मन्नान, आर के भारत, शालू कुमारी, प्रशांत कुमार अमर प्रीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

