
एनपीटी लखनऊ ब्यूरो
राजधानी लखनऊ की STF व थाना आलमबाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफ़लता मिली है।लखनऊ में विदेशी गांजा तस्करी करने वाले में 2 आरोपी गिरफ्तार किया है ।STF व आलमबाग पुलिस ने नितेश पांडेय व धनंजय कुमार को गिरफ़्तार किया।आरोपियों के पास से अवैध विदेशी गांजा बरामद हुआ हैदोनों आरोपी तस्करी में शामिल हैं ।