बरेली
बरेली में फिर बदल सकता है मौसम का मिजाज

18 और 19 अप्रैल को बारिश के आसार
एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। जिले का मौसम एक बार फिर बदल सकता है। चार दिन तापमान बढ़ने के बाद 18 और 19 अप्रैल को बारिश की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है।
बीते दिवस जिले में अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इस दौरान हवा में नमी सुबह 57 प्रतिशत और शाम को 33 प्रतिशत दर्ज की गई।
आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा। इस दौरान औसतन अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का पूर्वानुमान है। वहीं, 18 और 19 अप्रैल को बारिश होने से पारे में गिरावट दर्ज होगी।