रामपुर शाहबाद
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती मनाया गया

एनपीटी रामपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद। 14 अप्रैल को नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम के अंतर्गत मनाई गई। इस दौरान प्रधानाचार्या वंदना शर्मा ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। इस मौके पर उजमा वकील खा, ममता गुप्ता, प्रेरणा कश्यप, सुमन, निधि, चांदनी, नवीता, डोली, आनंद कुमार, सरन, रेनू आदि रहे।