ललितपुर

वर्षो से जर्जर हालत में है पानी की टंकी, बड़े हादसे का इंतजार

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर 

ललितपुर बार – गर्मी का मौसम शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्रो में लोगों के लिये पानी की किल्लत  शुरू हो गई है। पानी जुटाने के लिए बुजुर्ग और बच्चों तक को दूर-दूर तक भटकना पड़ रहा है।जलस्रोतों के आसपास लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई हैं। 

ब्लॉक तालबेहट की ग्राम पंचायत धनगौल में लोगों के पास पानी का एकमात्र सहारा हैंडपंप हैं। लोगों का कहना है कि 2001 तक कस्बा बार के संस्थान द्वारा धनगौल में पानी की आपूर्ति होती थी लेकिन इसके बाद लोग हैंडपंप के सहारे ही पानी पर निर्भर हैं, गर्मियों में जल स्तर घटने से हैंडपंप हांफने लगे है कुछ हैंड पंप साथ छोड़ चुके हैं। और बचे खुचे हैंडपंप से पानी निकल रहा है तो वहां लोगों को पानी के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। दिसंबर 2023 में गांव में हर घर नल जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाई गई थी, लोगों को नल के कनेक्शन भी दे दिये गए लेकिन एक साल से अधिक समय बीतने के बाद भी लोगों को पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी।

*जर्जर टंकी क़ो ग्रामीणों ने की ध्वस्त करने की मांग*

विकासखंड तालबेहट के धनगौल गांव में लोगों को पानी के लिए सिर्फ हैंडपंप ही सहारा हैं। गांव में पहले कस्बा बार स्थित जल संस्थान द्वारा धनगौल में बनी टंकी में पानी जाता था, उसी टंकी से गांव में पानी की आपूर्ति होती थी। लेकिन विभागीय कर्मचारियों द्वारा पाइपलाइन की देखरेख न करने से पाइप लाइन जर्जर हो गई और धीरे-धीरे गांव में पानी की आपूर्ति बंद हो गई। ग्रामीण का कहना है कि पिछले करीब चौबीस वर्षों से लोगों को पानी के लिए सिर्फ हैंडपंपों का सहारा है। वहीं गांव में बनी पानी की टंकी जर्जर हालत में खड़ी है जिससे लोगों को अनहोनी की आशंका भी बनी रहती है। लोग काफी समय से आबादी में जर्जर हालत में खड़ी पानी की टंकी को ध्वस्त कराने की मांग करते आए हैं लेकिन विभाग चेत नहीं रहा है। ग्रामीणों ने टंकी ध्वस्त कराने की मांग की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button