15 वें वित्त मद की राशि से कराये जा रहे कार्यों का 31 मार्च तक करे भुगतान- डीसी

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पाकुड़ उपायुक्त की अध्यक्षता में सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड समन्वयक, पं०रा०स्व०परि, सभी सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक किया। बैठक में लंबित सभी प्रमाण पत्र को यथाशीघ्र निर्गत करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त मनीष कुमार के द्वारा सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड समन्वयक, पं०रा०स्व०परि०, सभी सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति द्वारा 15 वें वित्त मद की राशि से कराये जा रहे कार्यों को 31 मार्च तक भुगतान करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सभी को सख्त निर्देश दिया कि पूर्ण योजनाओं में भुगतान लंबित होने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस महीने के अंत तक 15 वें वित्त आयोग की राशि का 80 प्रतिशत राशि खर्च करना सुनिश्चित करे। उपायुक्त के द्वारा प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी एवं प्रखण्ड समन्वयक को नियमित रूप से सचिवालय भवन का निरीक्षण कर पंचायत सचिवालय भवनों को प्रतिदिन ससमय खोलने, पंचायत सचिव द्वारा बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करने, वीएलई द्वारा पंचायत स्तर डिजिटल कार्यों का निष्पादन, आधारभूत सुविधा यथा पेयजल, क्रियाशील शौचालय, जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत स्तरीय कर्मियों के कक्ष के आगे नेम प्लेट, नोटिस बोर्ड, वाइट बोर्ड, सुझाव पेटी, सभी कमरों के दरवाजों एवं खिड़कियों में पर्दा,पेपर स्टैंड एवं दैनिक समाचार पत्रों की उपलब्धता संबंधित जाँच करने का निदेश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने 15वें वित्त आयोग के तहत योजनाओं में की जाने वाले विभिन्न कटौती की राशि यथा रॉयल्टी, डीएमएफटी एवं लेबर सेस की राशि 31 मार्च तक संबंधित विभाग में जमा कराने का निदेश दिया गया। उपायुक्त के द्वारा सभी प्रखण्ड को निर्देश दिया गया कि पंचायत समिति विकास योजना 2025-26 को 31 मार्च तक हर हाल मे पोर्टल पर प्रविष्टि कर अप्रूव करना सुनिश्चित करे। बैठक में प्रभारी ज़िला परियोजना प्रबंधक श्री आनंद प्रकाश समेत अन्य उपस्थित थे।