मुरादाबाद

आवेदन कर सकते हैं पालिटेक्निक करने के छात्र, छात्राएं

जो छात्र-छात्राएं पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं। उनके लिए सुनहरा मौका है। राजकीय पॉलिटेक्निक में ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। जो भी विद्यार्थी 12 वीं के बाद एडमिशन लेना चाहते हैं।

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो

मुरादाबाद। जो छात्र-छात्राएं पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं। उनके लिए सुनहरा मौका है। राजकीय पॉलिटेक्निक में ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। जो भी विद्यार्थी 12वीं के बाद एडमिशन लेना चाहते हैं। वह परिषद की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसमें छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद कंप्यूटर आधारित (ऑनलाइन) परीक्षा होती है। यह परीक्षा शहर के विभिन्न सेंटरों पर कराई जाती है। सफल विद्यार्थियों की काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा. जो छात्र इंजीनियरिंग करना चाहते है। वह विभिन्न ब्रांच में प्रवेश के लिए ग्रुप A के लिए आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही अलग-अलग ट्रैड के लिए आवेदन कर सकते है।

ऐसे करे आवेदन

छात्र-छात्राएं परिषद की वेबसाइट Jeecup.admissions nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर छात्र अपनी योग्यतानुसार ग्रुप A से ग्रुप B के विभिन्न कोर्स में दिनांक 30 अप्रैल 2025 तक आवेदन का सकते हैं। जिसका आवेदन शुल्क सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 300 रुपये और अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल

राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विभाग अध्यक्ष विपुल सूर्यवंशी ने बताया जो विद्यार्थी 12वीं के बाद एडमिशन लेना चाहते हैं.वह संयुक्त प्रवेश परीक्षा पोर्टल पर जाकर आवेदन का एडमिशन ले सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। पॉलिटेक्निक में आपको एडमिशन तभी मिलेगा जब आपने फॉर्म भरा होगा इसके बाद आपका एक कंप्यूटराइज एग्जाम होगा.उसके बाद आपको उसकी मेरिट के हिसाब से प्रवेश दिया जायेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button