पाकुड़

कैंसर जागरूकता को ले डीसी व सीएस ने दिखाया जागरूकता रथ को हरी झंडी

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ (झा०खं०), उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना, इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार के बारे में जानकारी देना और कैंसर से जूझ रहे लोगों का समर्थन करना है। विश्व कैंसर दिवस का महत्व जागरूकता बढ़ाना, कैंसर के लक्षण, कारण और बचाव के उपायों की जानकारी देना। समाज को प्रेरित करना, कैंसर मरीजों और उनके परिवारों को सहयोग देना।रोकथाम को बढ़ावा देना, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और नियमित जांच कराने के लिए प्रेरित करना। तंबाकू और शराब का सेवन न करें। स्वस्थ आहार लें और शारीरिक रूप से सक्रिय रहें। नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं। सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव करें।टीकाकरण (जैसे एचआईवी और हेपेटाइटिस बी) करवाएं। यह दिन हमें याद दिलाता है कि मिलकर प्रयास करने से हम कैंसर से बचाव और उपचार में बदलाव ला सकते हैं। जागरूकता रथ के माध्यम से कैंसर के होने वाले लक्षण के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा। ताकि पाकुड़ जिले के लोग कैंसर के प्रति जागरूकता हो और सही समय पर इलाज भी करा सके। जिससे हमारा जिला और हमारे जिला के लोग कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से मुक्त रहे। वही उपायुक्त ने सदर अस्पताल का  निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ओटी, आईसीयू, सिटी स्कैन, पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, एसएनसीयू, आईसीटी प्रयोगशाला, पैथोलॉजी लैब अल्ट्रासाउंड, सामान्य ओपीडी के साथ विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। अस्पताल में सारी सुविधाएं बहाल करने की बात कही। सदर अस्पताल में मरीजों की बेहतर स्वास्थ्य सेवा को लेकर चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल की सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए और आमलोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button