वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाए जाने को लेकर क्षत्रिय महासभा की बैठक, तैयारी जोरो पर

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
गोड्डा : आगामी 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाए जाने को लेकर सदर प्रखंड के दियारा गांव स्थित स्नेह वाटिका में क्षत्रिय महासभा की बैठक बुलायी गयी थी। उक्त बैठक जयकांत सिंह की अध्यक्षता में रखी गयी थी जिसमें जिले के जाने माने क्षत्रिय समाज के लोगों ने बैठक में अपनी एकजुटता दिखायी। वहीं इस बार जोर-शोर से बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाये जाने का संकल्प लिया गया। वहीं मौजूद लोगों ने आयोजन की बाबत तैयारियों को लेकर चर्चा की। बताया कि इस बार कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाया जायेगा। मुख्य अतिथि श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव व जिप चेयरमैन बेबी देवी रहेगी। सभी को तैवारियों का जिम्मा सौंप दिया गया है। बैठक में स्मारक स्थल के सौंदर्याकरण व नवीनीकरण को लेकर जिप चेयरमैन बेबी देवी ने 10 लाख रुपये देने पर सहमति जतायी। वहीं बताया गया कि स्मारक स्थल का रंग-रोगन शुरू कर दिया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर तैयारी तेज कर दी गयी है। इस दौरान क्षत्रिय महासभा का अपना कार्यालय बनाये जाने पर भी चर्चा की गयी। करनी सेना के अध्यक्ष बंटी सिंह ने भी कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाने में अपना सुझाव दिया। बैठक में सभा के सदस्य किंकर सिंह, प्रलय सिंह, जिप सदस्य राघवेंद्र सिंह, ध्रुव सिंह, संतोष सिंह, राजद जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, नवीन सिंह, अमरेश सिंह, मुखिया संजय सिंह, उदय कांत सिंह, निरंजन सिंह, ठाकुर शिवेंद्र सिंह, संजीव कुमार सिंह, संजीव चौधरी, सरोज सिंह, बंटी सिह, अमित सिंह, कुंदन सिंह, पिंटू सिंह, इंदु सिंह आदि थे।