मुरादाबाद समेत यूपी में आज 1007 ई-रिक्शा सीज और 3093 का हुआ चालान

नेशनल प्रेस टाइम्स, ब्यूरो
मुरादाबाद । शहरों की यातायात व्यवस्था में ई-रिक्शा चलाने वाले कम उम्र चालकों के खिलाफ आज पूरे प्रदेश में अभियान चलाया गया, जिसके फलस्वरूप बुधवार को कुल 1007 ई-रिक्शा सीज किए गए और 3093 ई-रिक्शा का चालान किया गया।
परिवहन अधिकारियों के मुताबिक मुरादाबाद संभाग में 120 ई रिक्शा, लखनऊ संभाग में कुल 377, गाजियाबाद संभाग में 257, आगरा संभाग में 444, झांसी संभाग में 216, वाराणसी संभाग में 161, कानपुर संभाग में 277, अयोध्या संभाग में 135 और अलीगढ़ संभाग में 140 के खिलाफ चालान और सीज करने की कार्रवाई की गई। अफसरों के अनुसार शहरों में बढ़ते ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए अनाधिकृत ई-रिक्शा संचालन के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। इससे शहरों में मोबिलिटी भी बढ़ेगी। यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा।