धर्मललितपुर

श्रीहनुमान जन्मोत्सव पर तुवन मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब

एनपीटी ललितपुर ब्यूरो

ललितपुर। श्रीहनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर जनपद में श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। नगर के प्रसिद्ध तुवन मंदिर में रात से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर में भगवान हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसे देखने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिर प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से की गई बेहतर व्यवस्था के चलते दर्शन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होते रहे। श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, छायादार पंडाल और प्राथमिक चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई थी।

मंदिर के प्रांगण में दोपहर से ही भंडारे का आयोजन शुरू हो गया था, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरा माहौल जय श्रीराम और बजरंगबली की जयकारों से गूंजता रहा। शाम के समय श्री रामलीला हनुमान जयन्ती महोत्सव समिति के तत्वावधान में एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न मंदिरों से भगवान के स्वरूपों की झाकियों सहित बजरंगबली के विशाल व् मध्यम कट आउट की झाकियों के साथ ही नगर के विभिन्न अखाड़ों द्वारा एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस इस शोभायात्रा में अखाड़ों के पहलवानों ने परंपरागत ढंग से लाठी, तलवार, भाला, फरसा, बनैती, बल्लम, मुगदर जैसे अश्त्रो सहित व्यायाम कौशल का प्रदर्शन किया। शोभायात्रा में सजीव झांकियां, बैंड-बाजे और ध्वज पताकाओं ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर जलूस का स्वागत किया। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन, मंदिर समिति और स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही। कुल मिलाकर, हनुमान जयंती का यह आयोजन नगरवासियों के लिए आस्था, परंपरा और उत्सव का अनोखा संगम साबित हुआ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button